वाराणसी: चित्र और स्लोगन से बच्चे कर रहे जी-20 की तैयारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। काशी में होने वाले जी-20 के आयोजनों को लेकर शिक्षण संस्थानों के बच्चों में गजब का उत्साह है। स्कूलों में चित्र और स्लोगन प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में भी तैयारियों के लिए वरिष्ठ शिक्षकों की टीम बनाई जा रही है।

जिले के सभी आठ ब्लॉकों के परिषदीय स्कूलों में बच्चे चित्रकला, क्राफ्ट और स्लोगन मेकिंग कर जी-20 की तैयारियों में लगे हैं। बेसिक के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की भी सभी बैठकों और आयोजनों में जी-20 का लोगो अनिवार्य रूप से लगाया जा रहा है। बीईओ सेवापुरी संजय यादव ने बताया कि स्कूलों में बच्चों द्वारा बनाए चित्र और स्लोगन को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित भी किया जाएगा। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जी-20 से जुड़े आयोजनों में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए चार वरिष्ठ आचार्यों की नियुक्ति की गई है। 21 जनवरी को होने वाले ‘रन फॉर जी-20 के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू हो गई हैँ। कार्यक्रम तय करने के लिए कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने शुक्रवार को योगसाधना केंद्र में बैठक भी बुलाई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ