जौनपुर: फुटबाल का मंडलीय चयन परीक्षण 17 को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग एवं उप्र फुटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 26 जनवरी तक मऊ में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालक फुटबाल का जनपदीय चयन परीक्षण दिनांक 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों की जन्म तिथि 01.01.2008 से 31.12.2009 के मध्य होनी चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाडि़यों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 17 जनवरी को प्रात: 10 बजे से वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र तैयार कराकर एवं पात्रता प्रमाण के साथ आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाणित की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें एवं मूल प्रति अपने साथ लेकर अवश्य आयें। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने दी है।
विज्ञापन |