वाराणसी: तीन डॉक्टर सहित 12 स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर, रोका वेतन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। सीएमओ कार्यालय से महज 50 मीटर की दूर स्थित दुर्गाकुंड सीएचसी में भी चिकित्सक और स्टाफ समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते हैं। इसका खुलासा शुक्रवार को सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ। सीएमओ को तीन चिकित्सक सहित 12 स्वास्थ्यकर्मी गैर हाजिर मिले। अस्पताल में अव्यवस्था पर भी सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की।

निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनल त्रिपाठी, डॉ. आर्सिया, डॉ. वैंकट कृष्ण आर अनुपस्थित थे। अस्पताल अधीक्षिका डॉ. सारिका राय ने 12 जनवरी से 20 जनवरी तक रजिस्टर में अपनी हाजिरी दर्ज नहीं की थी। कर्मचारी सुदमी, शुभम मिश्रा, रंजीत श्रीवास्तव, शालिनी, चेतन श्रीवास्तव, रवि कुमार, नीतू कुमार भी 19 जनवरी से 20 जनवरी तक अनुपस्थित मिले। अनिल कुमार और नरेन्द्र गुप्ता एलटी भी गायब थे। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। वाटर कूलर के पास तथा अन्य स्थानों पर मिली गंदगी को सीएमओ ने तत्काल दूर कराने को कहा। ओपीडी कक्ष के निरीक्षण में कोर्इ चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। रोगी इंतजार कर रहे थे।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ