काम के अनुरूप वेतन न दिए जाने पर मीटर रीडर में आक्रोष | #NayaSaveraNetwork

काम के अनुरूप वेतन न दिए जाने पर मीटर रीडर में आक्रोष | #NayaSaveraNetwork

एक्सईएन रामानंद मिश्र को ज्ञापन सौंपते मीटर रीडर।


नया सवेरा नेटवर्क

16 दिसंबर से कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे मीटर रीडर

बिलिंग कार्य प्रभावित होने से उपभोक्ताओं को हो सकती हैं समस्या

मछलीशहर,जौनपुर। विद्युत उपखण्ड कार्यालय मछलीशहर पर मीटर रीडरों ने काम के अनुरूप वेतन न दिए जाने पर आवाज बुलंद करते हुए विद्युत एक्सईएन को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर पूर्व की भांति वेतन भुगतान कराए जाने व अत्यधिक काम न करवाए जाने की मांग की। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा स्टर्लिंग टेलीकॉम कंपनी को विद्युत मीटर रीडिंग के लिए संविदा पर मीटर रीडिंग के लिए मीटर रीडरो को रखा गया हैं। जिसमे मीटर रीडरों ने विद्युत एक्सईएन मछलीशहर रामानंद मिश्र को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि पूर्व की कंपनी द्वारा रीडरों को 84 सौ रु पए की अदायगी करने के साथ ही पंद्रह सौ बिल का प्रत्येक रीडर को टारगेट दिया गया था। लेकिन स्टर्लिंग नई कंपनी द्वारा नवंबर 2021 से बिलिंग कलेक्शन व मीटिरंग भी रीडरों से करवाई जा रही है। कंपनी द्वारा प्रोब बिलिंग का चार रु पए, मीटर रीडिंग के अनुसार तीन व अनमीटर्ड बिलों को एक रु पए प्रति बिल की अदायगी की जा रही है। मांग करते हुए कहा कि प्रति बिल दस रु पए अदा कराई जाए, 12 सौ का टारगेट दिया जाए, कंपनी द्वारा मोबाइल,पेट्रोलिंग व मोबाइल डेटा का खर्च कंपनी से वहन कराया जाए, प्रति माह की एक से सात तारीख तक वेतन का भुगतान कराया जाए, कलेक्शन का कार्य रीडरों से न कराया जाए, स्टर्लिंग कम्पनी द्वारा पीएफ भी नही दिया जा रहा हैं। पूर्व की कंपनी द्वारा दो माह का वेतन व डीडी भी वापस दिलाई जाए। 16 दिसम्बर से मीटर रीडर कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।  कहा कि जब तक समान कार्य का समान वेतन निर्धारित नहीं किया जाता तब तक मांगो के अनुरूप बिलिंग बेस पर काम किया जाएगा। इस मौके पर सूरज तिवारी, मनोज यादव, अनुज कुमार, अवधेश तिवारी, जनमेजय त्रिपाठी, केतन तिवारी, प्रदीप कुमार दुबे, सुनील, मोहम्मद समीर, चन्द्रेश यादव, कृष्णकांत तिवारी, रवि प्रजापति, पवन गौंड, नागेंद्र शुक्ला, आदि मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ