नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। क्षेत्र के जरौना गांव स्थित पंचायत भवन से चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान उठा ले गए। मामले में प्रधानपति ने थाना प्रभारी मीरगंज समेत पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत करा दिया हैं। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक पूछताछ कर चलता बनी। प्रधानपति आलोक उपाध्याय ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को पंचायत भवन पर लाइट जलाने के लिए जब पहुंचे तो वहां का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। आनन- फानन में पंचायत भवन के अंदर पहुंच कर देखा तो अंदर से सीसीटीवी कैमरा, हार्ड डिस्क समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब थे। जिस पर ग्राम प्रधान पति ने तत्काल डायल पुलिस व थानाध्यक्ष मीरगंज समेत पुलिस अधीक्षक को दूरभाष से घटना के बारे में अवगत कराया। वही मामले की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ भी जुट गई । ग्रामप्रधान पति ने बताया कि चोर दो बैट्री, डेस्कटॉप कम्प्यूटर, यूपीएस, मल्टीपरपज प्रिंटर एवं बेलकम, सीसीटीवी कैमरा सिस्टम, इन्वर्टर समेत अन्य सामान चुरा ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के घंटो बाद भी डायल 112 पुलिस समेत थाने से पुलिस नहीं पहुंची। दिन में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में जहां भय व्याप्त है वहीं पुलिस के कार्यप्रणाली से लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता से संपर्क करने के लिए फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|