नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में बुधवार को जगदीश चन्द्र बसु की जयंती मनाई गई। विज्ञान प्रमुख रामचन्द्र सोनी व विज्ञान शिक्षक दिनेश तिवारी ने बताया कि पौधो में प्राण और संवेदनशीलता का पता लगाने के लिए जगदीश चन्द्र बसु हमेशा याद किए जाएंगे। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने छात्रों का आह्वान किया कि जिस प्रकार से जगदीश चन्द्र बसु पेड़-पौधों के साथ लगाव रखते थे, उसी प्रकार से हम सबको भी पेड़-पौधों के प्रति सहृदयता का भाव रखते हुए उसकी सुरक्षा करनी चाहिए।
Ad |
0 टिप्पणियाँ