कोविड से निपटने की तैयारियां परखने के लिए होगी माॅक ड्रिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। विदेशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश में संक्रमण से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और प्रधान सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि यह मॉक ड्रिल जिला स्तर पर की जाएगी।
पत्र में उन्होंने कहा है कि मॉक ड्रिल में आरटी पीसीआर, परीक्षण, बिस्तर, ऑक्सीजन और मानव संसाधन की उपलब्धता और कार्यकुशलता को देखा जाएगा। मॉक ड्रिल की निगरानी जिलाधिकारी जिला मजिस्ट्रेट यह समकक्ष अधिकारी करेंगे। पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर भौतिक रूप से उपस्थित होना होगा।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |