कोविड से निपटने की तैयारियां परखने के लिए होगी माॅक ड्रिल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। विदेशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश में संक्रमण से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और प्रधान सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि यह मॉक ड्रिल जिला स्तर पर की जाएगी।

पत्र में उन्होंने कहा है कि मॉक ड्रिल में आरटी पीसीआर, परीक्षण, बिस्तर, ऑक्सीजन और मानव संसाधन की उपलब्धता और कार्यकुशलता को देखा जाएगा। मॉक ड्रिल की निगरानी जिलाधिकारी जिला मजिस्ट्रेट यह समकक्ष अधिकारी करेंगे। पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर भौतिक रूप से उपस्थित होना होगा।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ