मुबारक हो जन्म दिन! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुबारक हो जन्म दिन!
(आ. अटल बिहारी वाजपेयी)
जन्म दिन हो मुबारक अटल जी हमारे,
आए बधाई देने गगन से सितारे।
करता हूँ खुशियाँ मैं तुझपे वारी,
आए बधाई देने गगन से सितारे।
उठती नजर मेरी जाती जहाँ तक,
तुम-सा न कोई जमीं-आसमां तक।
सलामत सदा रहे धरा की बहारें,
आये बधाई देने गगन से सितारे।
जन्मदिन हो मुबारक............
खेले थे जीवन की एक लंबी पारी,
नवाजें थे दुवाओं से मोहन-मुरारी।
कितना था ओज तुझमें सबके दुलारे,
आये बधाई देने गगन से सितारे।
जन्मदिन हो मुबारक......
रिश्तों की शाखों पे खिलाए थे कलियाँ,
गमकती थीं जग के जीवन की गलियाँ।
देने दुवाएँ आये कृष्ण तेरे द्वारे,
आये बधाई देने गगन से सितारे।
जन्मदिन हो मुबारक............
रामकेश एम. यादव (कवि, साहित्यकार) मुंबई।
| Ad |


