प्रयागराज: देश भक्ति की रचनाओं से अमर शहीदों को किया याद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से काकोरी कांड के अमर शहीदों को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर विजय विश्वास पंत, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, एडीजी प्रेम प्रकाश ने ठाकुर रोशन सिंह, पं.राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कमिश्नर ने कहा कि शहीदों का त्याग और बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। शहीदों के सम्मान में 21 गन शॉट फायर कर सलामी दी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य की प्रस्तुति की।अध्यक्षता राजू जायसवाल और संयोजन राजबहादुर गुप्ता ने किया।