वाराणसी: किशोर की हत्या में आरोपित का बड़ा भाई भी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लोहता। महमूदपुर गांव में बीते 10 दिसम्बर को किशोर हुसैन अंसारी के गले पर चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। प्रकरण में गिरफ्तार किशोर के बड़े भाई सईद उल हक को भी पुलिस ने मंगलवार को धमरिया पुल से गिरफ्तार किया। लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सईद ने साक्ष्य छिपाया। इस आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है। उसने हत्या में प्रयुक्त चाकू को छिपा दिया और खून लगे कपड़े को जला दिया।