वाराणसी: बीएचयू के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर स्थित किराये के कमरे में बीएचयू में शास्त्रीय प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले कनई पॉल (20) ने बुधवार रात पंखे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पश्चिम बंगाल के रविंद्रनागर के न्यू टाउन के हरिदास पॉल का बेटा कनई पॉल बीएचयू के संस्कृत विभाग में शास्त्रीय प्रथम वर्ष का छात्र था। छित्तूपुर में हीरा पटेल के मकान में किराये पर कमरा लेकर अकेला रहता था। पिता ने बुधवार शाम कई बार फोन किया। फोन नहीं रिसीव होने पर उसके दोस्तों को सूचना दी। रात में कमरे पर पहुंचे छात्रों ने देर तक दरवाजा न खुलने पर दीवार से झाक कर देखा तो कनई फांसी पर झूल रहा था।