डॉ. आंबेडकर जैसा व्यक्तित्व कभी मरता नहीं : कुलपति | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। डॉ. आंबेडकर जैसे व्यक्तित्व मरते नहीं बल्कि विचारों के रूप में हमेशा जिंदा रहते हैं। उनके विचार हमें बाधाओं के पार ले जाते हैं। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को डॉ. आंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में ये बातें कही। आयोजन काशी विद्यापीठ सभागार में हुआ।

प्रो. त्यागी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के बताए समानता के मार्ग पर चलकर भेदभाव के खिलाफ लड़ना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति ने की। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. केके सिंह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने वंचितों को हक दिलाने के लिए विश्व के सबसे बड़े संविधान की रचना की। मुख्य वक्ता प्रो. वंदना सिन्हा रहीं। इस अवसर पर प्रो. नलिनी श्याम कामिल, डॉ. कविता आर्य, डॉ. सुनील विश्वकर्मा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ सतीश कुशवाहा, डॉ धनंजय कुमार शर्मा, डॉ हंसराज, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ किरण सिंह आदि मौजूद रहे। समाजशास्त्र विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुशील कुमार गौतम ने संविधान के अंतर्गत सामाजिक आजादी पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ सुरेन्द्र राम थे। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. संजय सोनकर, डॉ. चन्द्रशेखर, राजनाथ पाल, सतीश तिवारी आदि मौजूद थे।

बीएचयू में दी गई डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि

बीएचयू की बहुजन इकाई ने मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों ने कविता, कहानी, गीत, रोचक प्रसंग, चित्रकला, पेंटिंग आदि की प्रस्तुति की। परिसर में कार्यक्रम स्थल पर कई पोस्टर भी लगाए गए। अध्यक्षता आईएमएस बीएचयू के प्रो. बी. राम ने की। शिक्षा संकाय के प्रो. नागेंद्र कुमार, डॉ प्रमोद बागड़े, डॉ. मुकेश मालवीय के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. सर्वेश कुमार और डॉ. सुजाता गौतम ने विचार व्यक्त किए। संचालन शिवशक्ति कुमार ने किया।

सपाजन ने किया नमन 

भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने भी याद किया। अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर विष्णु शर्मा सहित अन्य सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विजय जयसवाल, हीरा मौर्या, महेंद्र जायसवाल, शमीम अंसारी, संदीप मिश्रा, शिव प्रकाश सिंह, सत्यनारायण यादव, अजय मिश्रा, रामकुमार यादव आदि मौजूद थे। बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी की तरफ से भी लंका स्थित कार्यालय पर सभा आयोजित की गई। इस दौरान सत्यप्रकाश सोनकर, वरुण सिंह, संजय यादव, शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिन यादव, सतीश पाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

संगमम् में हुई चित्र प्रतियोगिता

काशी तमिल संगमम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से डॉ. आंबेडकर पर आधारित चित्र प्रतियोगिता कराई गई। राइजिंग इंडिया स्कूल सुसवाही के छात्र- छात्राओं को डॉ. आंबेडकर के योगदान, समाज सुधार के कार्यों, समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान के संघर्षों के बारे में बताया गया। प्रश्नोत्तरी में उत्साह से भाग लिया। सही उत्तर देकर गौरव, आराधना, लक्षिता, अंशिका, चेतना, अदिति, अक्षित, प्रांजल आदि ने पुरस्कार जीते। संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डॉ. लालजी और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ तारिक अजीज ने किया।

*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ