नया सवेरा नेटवर्क
काकोरी। पारा के कांशीराम कॉलोनी में रह रही महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। घर में 20 दिन का बच्चा साथ में था। हंसखेड़ा स्थित पुरानी कांशीराम कॉलोनी निवासी भीम कश्यप के मुताबिक रोज की तरह बुधवार सुबह वह मजदूरी पर चला गया। घर पर पत्नी लक्ष्मी (20) और 20 दिन का बच्चा था।
शाम को वह घर पहुंचे, कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। भागकर कॉलेानी में ही रह रही पत्नी की बड़ी बहन को सूचना दी। जिसके बाद वह छत के रास्ते बालकनी में उतरकर अंदर गया तो लक्ष्मी पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन- फानन में फंदे से उताकर लोकबंधु अस्पताल लेकर भागे जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
0 टिप्पणियाँ