सड़क निर्माण शुरू करने का दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने नगर निगम के इंजीनियरों को 25 लाख से अधिक के बजट वाली सड़कों का निर्माण तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने मंगलवार को बैठक में इंजीनियरों से कहा कि आचार संहिता कभी भी लग सकती है। इससे पहले 17 सड़कों का निर्माण शुरू करना होगा। इसके लिए जरूरी है को सभी सड़कों का टेंडर निकाल दें। बड़ी सड़कों के निर्माण को लेकर पार्षद भी नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। कई पार्षद नगर निगम सदन से स्वीकृत 10-10 लाख रुपये से भी काम शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।
![]() |
Ad |