प्रयागराज: पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर बरामद किया तमंचा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। दारागंज पुलिस ने मंगलवार को बलवा और जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद एक आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसके पास से तमंचा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि दो अक्तूबर 2022 में नितिन सोनकर ने आजाद समेत अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मारपीट और फायरिंग में नितिन समेत कई जख्मी हुए थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी आजाद ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को आजाद को कस्टडी रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर पुल के नीचे से तमंचा बरामद किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस केस में अभी दो आरोपी फरार हैं।