जौनपुर: समाधान दिवस पर जिले में हुई थाने में सुनवाई | #NayaSaveraNetwork

समाधान दिवस पर जिले में हुई थाने में सुनवाई | #NayaSaveraNetwork

थाना समाधान दिवस पर फरियाद सुनते डीएम।

नया सवेरा नेटवर्क

डीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस

जौनपुर। शनिवार को जिले के सभी तहसील के थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें फरियादियों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को रखा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कई प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया तो अन्य मामलों की जांच कर कार्रवाई कर निर्देश अधिनस्थों को दिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली, मछलीशहर एवं थाना बरसठी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मछलीशहर में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहाशापुर के राकेश कुमार एवं रामसमुझ के जमीन विवाद को मौके पर जाकर लेखपाल राहुल निबटायें। थाना बरसठी में हीरालाल वर्मा एवं शमशेर बहादुर सिंह के बीच जमीन विवाद को थाने पर बुलाकर समझौते से निस्तारण के निर्देश दिए गए। आलमगंज में अनिल कुमार एवं बनारसी के मध्य जमीन विवाद को टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। थाना बरसाठी में बाउंड्री वाल को बनवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा एससी-एसटी रजिस्टर, संपूर्ण समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर सहित अन्य का अवलोकन किया गया और थानाध्यक्ष को अभिलेखों का रख-रखाव ठीक ढंग से रखने का निर्देश दिया। थाने पर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किये जाने का भी निर्देश दिए। शाहगंज संवाददाता के अनुसार कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे फरियादियो द्वारा 4 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। राजस्व विभाग से संबंधित सभी प्रार्थना पत्रो का निस्तारण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। निस्तारण न होने से मायूस दिखे फरियादी। पूछे जाने पर नाम न छापने की शर्त पर एक फरियाद लेकर आया। फरियादी ने बताया की प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सही से निस्तारण नही होता। प्रशासनिक अमला सिर्फ  कागजों में निस्तारण लिखकर भेज देता है। मौके पर कभी सत्य की जांच करने नही आते कर्मचारी व अधिकारी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, उपनिरीक्षक जनार्दन यादव, विरेन्द्र गौड, वरु णेन्द्र राय, लेखपाल ओमप्रकाश, राकेश कुमार, समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार  कोतवाली प्रांगण में सम्पन्न समाधान  दिवस पर पड़े 11 प्रार्थनापत्रों में एक भी प्रार्थनापत्र का निस्तारण नहीं हो सका। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर ने सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर संबंधित मातहतों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिसमें सात प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित व चार पुलिस विभाग से संबंधित रहे। बरसठी संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शनिवार को बरसठी थाने का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने पहले से खड़े कुछ फरियादियों की समस्या सुनकर उसके निस्तारण को निर्देश दिया। उसके बाद डीएम ने थाने का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर व अन्य का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही थाने के पूर्वी छोर पर विवादित जमीन का निस्तारण कर ब्लॉक के सहयोग से बाउंड्री बनवाने का निर्देश एसडीएम लालबहादुर को दिया। डीएम ने बताया कि, थाने पर चार्जशीट दाखिल करना अच्छा पाया गया। साफ सफाई को और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने दफ्तर, मालखाना आदि की निरीक्षण किया। इसके पूर्व थाने के स्टॉफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीएम ने दमोदरा बरसठी मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार कोतवाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। समाधान दिवस मे क्षेत्राधिकारी अतर सिंह भी उपस्थिति रहे। समाधान दिवस चल रहा था कि इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा थाने पर पहुंच कर लोगों की फरियाद सुने इस दौरान कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण हुआ। समाधान दिवस के बाद सराययूसूफ गौशाला के निरीक्षण के लिए डीएम चले गये। कार्यक्रम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक,राजस्व निरीक्षक व सभी हल्का लेखपाल उपस्थित रहे।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ