प्रयागराज: खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज ,मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज, शिव चरण दास कनहैया लाल इंटर कॉलेज, दौलत हुसैन इंटर कॉलेज, ग़ौस मेमोरियल गर्ल्स स्कूल, युनिटी पब्लिक स्कूल, इम्पैक्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, एएम आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, आरबीएम इंटर कॉलेज, सिदरा मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़ के अलावा रस्साकशी, मार्बल स्पून, सैंग रेस का आयोजन किया गया। राह फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हसन जैदी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि मौजूद रहे।
Ad |