कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

4 नवंबर को जेसीज चौराहे पर चली थी गोली

जौनपुर। नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर स्थित बुडलैण्ड बजाज के बाहर गत दिवस खड़े प्रतिष्ठान के स्वामी को जान से मारने की नियत से चलायी गयी गोली के मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। यह आदेश पीडि़त द्वारा 156 (3) के तहत लगाये गये गुहार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 11 द्वारा दिया गया है। मालूम हो कि जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अखिलेश सिंह का बुडलैण्ड बजाज एजेन्सी नामक प्रतिष्ठान जेसीज चौराहा पर है। बीते 4 नवम्बर को वह अपने कुछ स्टाफ व मित्रों के साथ प्रतिष्ठान के बाहर खड़े थे कि तभी जान से मारने की नियत से बाइक सवार दो हमलवारों ने फायर कर दिया। शिकायतकर्ता पर दो गोली दागी गयी जिनमें से एक गोली बगल से निकलकर पीछे खड़ी थार जीप के बोनट पर लगी और दूसरी गोली साथ खड़े करण भाटिया के बगल से होती हुई पीछे खड़ी दो पहिया वाहन में लगी। इसके बाद सभी लोग जान बचाकर शो रूम के अन्दर भागे कि मौका देखकर हमलावर फरार हो गये। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मौके से गोली के अंश भी बरामद किया जिसके बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। आरोप है कि पुलिस ने काफी प्रयास के बाद हमलावर की पहचान तो कर ली लेकिन पीडि़त को नहीं बताया गया। इतना ही नहीं, न मुकदमा दर्ज किया गया और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गयी जबकि पीडि़त को तमाम लोगों से जान का खतरा है, क्योंकि बड़ा शो रूम है जहां बड़ी संख्या में पैसे का भी लेन-दे होता है। इसके बाद 9 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र दिया गया जो थाने गया लेकिन इसके बाद न मुकदमा दर्ज किया गया और न ही कोई उचित कार्यवाही की गयी। हताश/निराश होकर पीडि़त ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां मामले को गम्भीरता से लेते हुये न्यायाधीश ने प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार को आदेशित किया है कि प्रकरण में सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए नियमानुसार विवेचना कर 3 दिन के भीतर न्यायालय में प्रेषित करें।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ