सेंध काटकर इलेक्ट्रानिक की दुकान से दो लाख की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला नईबाजार में मंगलवार की रात इलेक्ट्रानिक की दुकान में सेंध काटकर चोर दो लाख का सामान उठाकर चोर ले गए। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी रही।
थाना क्षेत्र गड़ियवा निवासी रामकुमार पटेल की नई बाजार बेलवार मार्ग पर आरके इलेक्ट्रानिक के नाम से दुकान है। मंगलवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर सोने चले गये थे। रात में चोर दुकान के पीछे से सेंध काटकर अंदर घुस गये और दुकान में रखा नया पंखा,फर्राटा फैन,इंडक्शन चूल्हा,केबल तार,पाईप व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान उठा ले गये। चोरी गए सामानों की कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है। घटना की जानकारी दुकान मालिक को सुबह हुई जब वह दुकान खोलने आए। शटर खोलकर अंदर घुसे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दूकान से कीमती सामान गायब था। पीछे जाकर देखा तो सेंध कटी थी। घटना की फौरन थानाध्यक्ष रमेश यादव को दी।