जौनपुर: नशा मुक्ति को लेकर जिला जेल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: नशा मुक्ति को लेकर जिला जेल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork

जिला कारागार में नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए

नया सवेरा नेटवर्क

नाटक के माध्यम से कैदियों को नशा मुक्ति का दिया गया संदेश

जौनपुर। जिला जेल में मंगलवार को इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट और इन्फ्यूजन आउटरीच मिनिस्ट्री संस्था द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इसमें इस संस्था के लोगों ने नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति कार्यक्रम किया और कैदियों को संदेश दिया कि प्रभु के द्वारा दिए गए जीवन का मूल्य  है उसे किसी प्रकार का नशा कर खराब ना करें। वही संस्था द्वारा निराश्रित आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं वह पुरु ष बंधुओं को भारी संख्या में कंबल वितरित किया गया। कंबल पाकर जेल में निरु द्ध कैदियों के चेहरे खिल उठे। वहीं जेल अधीक्षक एस के पांडे द्वारा भी कैदियों को नशा मुक्ति को लेकर उनको संदेश भी दिया। जनपद कारागार में मिर्जापुर की एक संस्था द्वारा नशा मुक्ति को लेकर मंच के जरिए नाटक के माध्यम से जेल में निरु द्ध कैदियों को संदेश दिया और संस्था के लोगो ने सबसे पहले एक सांस्कृतिक गाना ये मालिक तेरे बंदे हम है कि धुन व गाने के बाद जेल अधीक्षक एस के पांडेय ने अपने कैदियों को संदेश दिया कि वो ई·ार ने आपको मनुष्य का जीवन दिया इसलिए आप अपने जीवन दोबारा ऐसी गलती न करें कि आपको पुन: जेल आना पड़े और आप इस अमूल्य जीवन को नशा मुक्त होकर अपने जीवन को और सफल बनायें। जिस संस्था ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वह प्रदेश के कई जिले के कारागार में नशा मुक्ति कार्यक्रम व जेल में निरु द्ध कैदियों को कम्बल वितरण का कार्य करती चली आ रही है। कार्यक्रम में समाजसेवी पंकज सोनकर, इश्तियाक अहमद, दीपक सिंह, राहुल सिंह, रेनिल दशर््ान, माही सोनकर डॉ नवनीत, सूरज व अनेक लोग मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ