शिंदे ने नागपुर में हेडगेवार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ के बी हेडगेवार के स्मारक ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ का दौरा किया। दोनों नेताओं ने यहां रेशमबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार और आरएसएस विचारक एम एस गोलवलकर के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा मैं यहां महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के लिए आया हूं। मैंने यहां आ कर श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है।एक सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा यह सच है कि मैं बचपन में आरएसएस की शाखा में जाता था। यह स्थान प्रेरणा स्रोत की तरह है। मैं यहां नमन करने आया हूं।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक साथ हैं, इसके अलावा और क्या संदेश दिया जा सकता है। बालासाहेबांची शिवसेना के प्रमुख शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दीक्षाभूमि भी गए, जहाँ डॉ. बीआर अम्बेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। मंगलवार को भाजपा विधायक, हेडगेवार स्मृति मंदिर में आरएसएस के कार्यक्रम ‘संघ परिचय वर्ग’ में शामिल हुए थे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ