लखनऊ: दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने अधिवक्ता से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ 16 अगस्त को अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक ओमनगर निवासी रजत दीक्षित को मंगलवार सुबह पेट्रोल पम्प के पास से दबोचा गया। विवेचक इब्ने हसन ने बताया कि आलमबाग मवैया निवासी अनिल कुमार के बेटे विशाल की हृदयगति रुकने से मौत हुई थी। बेटे की अंतिम क्रिया के बाद अनिल को अन्जान नम्बर से फोन किया गया।
कॉल करने वाले शख्स ने पत्रकार के तौर पर परिचय देते हुए कहा कि विशाल ने खुदकुशी की है। लेकिन तुम लोगों ने यह बात पुलिस को नहीं बताई। ऐसी स्थिति में तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। अगर परेशानी से बचना चाहते हो तो तत्काल मुझे दो लाख रुपये दे दो। अन्जान नम्बर से रंगदारी मांगे जाने पर अनिल ने आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक सर्विलांस की मदद से आरोपी रजत को दबोचा गया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |