कविता| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टारगेट पूरा करना है भ्रष्टाचार छोड़ो केस बनाओ
भ्रष्टाचार ज़रूर करते हैं पर इमानदारी भी रखते हैं
वर्ष का आखिरी सप्ताह चल रहा है
ऊपर का आर्डर है जनता को अब बहलाओ
टारगेट पूरा करना है भ्रष्टाचार छोड़ो केस बनाओ
सख़्ती का व्यवहार जनता पर तनाओ
हम कट्टर इमानदार हैं टोपी पहनाओ
भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं करते उल्लू बनाओ
टारगेट पूरा करना है भ्रष्टाचार छोड़ो केस बनाओ
ऊपर दिखाना है हम पूरे ईमानदार हैं
किसी को बताना मत वर्षांत में नहीं खाते हैं
ऊपर का आर्डर है कुछ तो ईमानदारी अपनाओ
टारगेट पूरा करना है भ्रष्टाचार छोड़ो केस बनाओ
वर्षांत का माहौल बहुत खराब जाता है
कर्मचारी हरे गुलाबी का मोहताज हो जाता है
साहब बोले कुछ दिन तो ईमानदारी अपनाओ
टारगेट पूरा करना है भ्रष्टाचार छोड़ो केस बनाओ
वर्षांत में बहुत रेड मारते हैं केस दिखाते हैं
लंबा माल खाते हैं चिल्लर के केस बनाते हैं
साहब कहते हैं यही गोटी अपनाओ
टारगेट पूरा करना है भ्रष्टाचार छोड़ो केस बनाओ
-लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सम्मुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र