नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। सहयोग वेलफेयर आर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एजाज अहमद ने बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए शनिवार को नव वर्ष के पूर्व क्षेत्र के समस्त समाचार पत्र वितरक को ऊनी टोपी और ग्लब्स देते हुए कहा कि सुख दु:ख में साथ निभाएं मानवता का धर्म निभाएं। उपस्थित एजेंसी मालिक अमलदार सिंह ने बताया कि एजाज अहमद व इनकी टीम हमेशा असहायो के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। ये आए दिन समाचार पत्र विक्रेताओ को उनकी जरूरत की चीज उपलब्ध कराते रहते हैं। ये लोग समाज में उत्कृष्ठ कार्य करते रहते हैं। उक्त अवसर पर उपस्थित रतन लाल मौर्या ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा असहायो की सहायता हेतु अग्रसर रहती है। इस मौके पर समाचार एजेंसी के अमलदार सिंह तथा समाचार पत्र विक्रेता रामचन्द्र, राममुरत वि·ाकर्मा, लंबरदार, जिलेदार, दुर्गेश, श्री प्रकाश, समरबहादुर आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ