चिराग तले अंधेरा : डीएम आवास से सटे भगवती कालोनी का मार्ग क्षतिग्रस्त | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • हरईपुर कॉलोनी, सर्वेश्वरी कॉलोनी का भी यही हाल
  • 60 साल से नहीं है हरईपुर कालोनी में जाने का रास्ता
  • DM, SDM से हुई है कई बार शिकायत, नहीं बदली सूरत

हरईपुर जाने का मार्ग.

जौनपुर। डीएम आवास से सटे भगवती कालोनी का मार्ग जगह-जगह टूट गया है. रास्ते क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश के दिनों में तो और समस्या हो जाती है. इसके बाद भी कोई इसकी सुधि लेने वाला नहीं है. यह हाल तब है जब जिलाधिकारी का आवास बगल में ही है. इससे चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती है. 

हिन्दी दैनिक तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पांडेय भी हरईपुर कॉलोनी में रहते हैं. उनका कहना है कि जौनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत दीवानी न्यायालय के पूरब बसी हरईपुर कॉलोनी आज भी अपने मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है. नगर क्षेत्र में जो सड़क बनी हुई है, उस पर पुनः रिपेयरिंग कर उसको सुव्यवस्थित किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी आवास से सटा हुआ भगवती कॉलोनी, हरईपुर कॉलोनी, सर्वेश्वरी कॉलोनी का मार्ग पूर्णतया क्षत-विक्षत स्थिति में है.

हरईपुर कॉलोनी जो ६० वर्ष पुरानी कालोनी के निवासियों को आज तक मार्ग की व्यवस्था नहीं हो सकी. आज भी हरईपुर कॉलोनी के निवासियों को चकरोड और पगडंडी से ही आना-जाना पड़ रहा है. स्थानीय जमीनों के मालिक दबंग किस्म के होने के कारण यहां पर बसें हुए लोग अपने आने जाने हेतु 6 फीट का रास्ता छोड़कर अपने भवन का निर्माण करा रखा है. वहीं दूसरी तरफ जिनकी जमीन है वह दबंगई से उस रास्ते को भी अतिक्रमण कर रखें, जबकि इसके पैमाइश हेतु कितनी बार उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया. यदि सही ढंग से पैमाइश हो जाए तो निश्चित रूप से हरईपुर कालोनी के निवासियों को रास्ता मुहैया हो जाए. 

श्री पाण्डेय ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि दीवानी न्यायालय के पूर्वी गेट से पुराने खंडर कोठी तक नगर पालिका परिषद द्वारा इंटरलॉकिंग कराया गया लेकिन बीच में जगह होने के बावजूद भी जमीन मालिकों ने इंटरलॉकिंग नहीं होने दिया, फिर 50 मीटर छोड़ने के पश्चात 50 मीटर इंटरलॉकिंग किया गया उसके बाद लगभग 100 से 115 मीटर की इंटरलॉकिंग नहीं हो सकी है. यहां के जमीन के मालिकों ने रास्ता नहीं बनने दिया. यदि राजस्व विभाग सक्रियता पूर्ण ढंग से यदि पैमाइश करा दे तो निश्चित रूप से 60 वर्ष पुरानी हरईपुर कॉलोनी को मार्ग मुहैया हो सकता है. 

मार्ग के लिए जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं अधिशासी अभियंता न.पा.प. को कितनी बार मार्ग के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो सकी जिसके कारण आज भी हरईपुर निवासी संपर्क मार्ग से वंचित हैं, जबकि यदि राजस्व विभाग के द्वारा पैमाइश करा दी जाए तो भगवती कॉलोनी के मुख्य मार्ग में हरईपुर कॉलोनी का मार्ग जा करके जुड़ सकता है, परंतु इस बिंदु पर आज तक किसी भी अधिकारी या नगर पालिका परिषद का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ. 

अवगत कराते चलें कि नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर हाउस टैक्स आज नियमित ढंग से वसूल किया जाता है, परंतु आज तक हरईपुर कॉलोनी निवासियों को किसी तरह की कोई भी सुविधा नगर पालिका परिषद द्वारा मुहैया नहीं हो सकी है.

रिपोर्ट : अजय पाण्डेय, जिला संवाददाता, तेजस टूडे जौनपुर, मो. +91 94525 57651

कॉलोनी में जाने की पगडंडी व बगल की जमीन पर फेंका गया कूड़ा.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ