जौनपुर : साइबर अपराध की जानकारी ही बचाव : ओपी जायसवाल | #NayaSaveraNetwork

विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

नया सवेरा नेटवर्क


जौनपुर. पुलिस महानिदेशक उ.प्र. के आदेशानुसार साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं को साइबर जागरूकता अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार के नेतृत्व में साइबर क्राइम से संबंधित बचाव की जानकारी दी गई. सोशल मीडिया के उपयोग के साथ-साथ क्यूआर कोड, ई-वॉलेट से होने वाले फ्रॉड व एटीएम संबंधित होने वाले फ्रॉड से बचाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई. 

फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मित्रों से रुपये मांगने का धंधा जोरों पर

साइबर विशेषज्ञ ओमप्रकाश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवन भर की कमाई एक झटके में गंवाने वाले लोगों में यदि जागरूकता आ जाए तो लोग ठगी का शिकार न हो. साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामले और उससे निजात पाने के कई तरीके समय-समय पर बताए जाते हैं. फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मित्रों से रुपये मांगने का धंधा इन दिनों काफी जोरों पर है. हनी ट्रैपिंग जैसे मामलों में लोगों को इस तरह के फ्रॉड के प्रति जागरूक रहना चाहिए. अपने सोशल साइट्स का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे तथा पासवर्ड में कभी भी अपना मोबाइल नम्बर या जन्मतिथि नहीं रखें.

ओपी जायसवाल

मो. 9415687096

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ