जौनपुर: व्यापारियों ने एसडीएम व सीओ को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
ज्ञापन सौंपते व्यापारीगण। |
नया सवेरा नेटवर्क
चोरी का खुलासा न होने से व्यवसाईयों में आक्रोष
शाहगंज,जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने दो हप्ते के भीतर व्यापारियों के मकान में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर व्यापारियों में रोष व्याप्त होने की बात कही। आक्रोशित व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने बताया की बीते 26 नवम्बर की रात कस्बे के फैजाबाद मार्ग स्थित स्वर्ण व्यवसायी संदीप साहू के बंद मकान का ताला तोड़कर डीवीडी समेत पांच लाख नकदी व जेवरात को चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने खोजी कुत्ता के सहारे जांच किया लेकिन अभी तक असफलता ही हाथ लगी। घटना के 12 दिन के भीतर ही खुटहन रोड स्थित गल्ला व्यवसायी मदनलाल अग्रहरि के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने व्यवसायी के घर से चार लाख नकदी समेत कई लाखों का जेवरात पार कर दिए। उन्होंने कहा लगातार दो बड़ी वारदातों के होने और अपराधियों का पता न चल पाने से व्यापारी वर्ग अपने जानमाल की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। इस मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने बताया कि एक प्रतिनिधि मंडल उक्त मामले की खुलासे की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी अंकित कुमार से मुलाकात कर चोरी की घटनाओं की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा। वही उपजिलाधिकारी ने घटना से अवगत होते हुए पुलिस के अधिकारियों से दूरभाष पर घटनाओं का जल्द खुलासा करने का आदेश दिया और व्यापारियों को अ·ास्त किया की आगे ऐसी घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सुनील अग्रहरी, दिलीप कुमार, अनिल अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, सुनील कुमार, शिवम अग्रहरि, दीपक जायसवाल समेत तमाम व्यवसायी मौजूद रहे।
| Ad |


