अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के चयन को लेकर चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखीनी गांव में रविवार को एक सभा का आयोजन करके गौराबादशाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए योग्य प्रत्याशी के चयन हेतु प्रबुद्ध जनों के बीच विचार-विमशर््ा किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को समाजसेवी अरविंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त है। परंतु यदि सब लोग आपसी सहमति से किसी योग्य प्रत्याशी का चयन करें। जो कि पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े तो ऐसा प्रत्याशी अवश्य ही गौराबादशाहपुर नगर पंचायत का विकास कर सकता है। सभा में आए लोगों को गौराबादशाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध जनों ने भी संबोधित किया। एक आम प्रत्याशी पर सहमत बनाने का प्रयास करने की बात भी कही। सभा में रामू कश्यप, रमेश त्यागी, इनायतुल्लाह, सभापति गौड़, रामू सोनकर, राजकुमार गौतम आदि मौजूद रहे। अंत में सम्मेलन में आए लोगों के प्रति अरविंद सिंह ने आभार व्यक्त किया।