जौनपुर: पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

चोरी की मोटर साइकिल व तमंचा बरामद

धर्मापुर,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा गुरु वार को जौनपुर- आजमगढ़ हाइवे मार्ग पर कुकुहां मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त रमेश प्रजापति पुत्र रामजीत प्रजापति निवासी चौकी पिलखुआ थाना गौराबादशाहपुर तथा अभियुक्त रवि राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी बिथार थाना गौराबादशाहपुर को उनके पास से चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद देशी कट्टा मय कारतूस सहित कुकुहां मोड़ से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त रमेश प्रजापति उपरोक्त के विरूद्ध मुअसं 238/2022 धारा 411/419/420/467/468 भादवि व अभियुक्त रवि राजभर उपरोक्त के विरूद्ध मुअस 239/2022 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम थाना गौराबादशाहपुर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। एसओ विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी, हेड कांस्टेबल इस्तेखार खान, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार यादव व कांस्टेबल धीरज कुमार सरोज शामिल रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ