पुलिसकर्मी पर बदसलूकी का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। डोभी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पतरही बाजार में जिला कार्यसमिति के सदस्य राम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय ने चौकी पतरही में तैनात सिपाही संजय सिंह पर कार्यकर्ताओं के साथ आए दिन बदसलूकी करने व अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से हटाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि किसी जरूरी व उचित काम के लिए जाया जाता है तो कारखास के नाम से प्रचलित उक्त सिपाही द्वारा पैसे की मांग की जाती है।जब पैसे की मांग पर आपत्ति की जाती है तो सिपाही द्वारा बदसलूकी की जाती है। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि उक्त सिपाही को चौकी से हटाकर अवैध वसूली करने व कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में यदि पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की गयीं तो कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, जिला मंत्री डॉ. महेंद्र प्रजापति,मंडल उपाध्यक्ष बीना सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा निषाद,महामंत्री सुषमा मौर्या, आलोक सिंह, पंकज सिंह, बृजेन्द्र विक्रम सिंह, मृत्युंजय सिंह,सभाजीत यादव, अजय कुमार सिंह, संजय सोनकर, विशाल पांडेय, गीता, अंजली निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।