जन सुनवाई बैठक में ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत | #NayaSaveraNetwork

जन सुनवाई बैठक में ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत  | #NayaSaveraNetwork

बैठक को संबोधित करते एपीओ संजय आजाद।

नया सवेरा नेटवर्क

महिला व सहयोग चेतना समिति के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

केराकत,जौनपुर। महिला चेतना समिति व सहयोग लोक चेतना समिति केराकत के तत्वाधान में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार केराकत में किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत प्रेरणा गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। लोक चेतना समिति के ब्लॉक केराकत संयोजक अनिल कुमार ने बैठक करने का मुख्य  उद्देश्य  पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनरेगा किस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया और उसकी वर्तमान स्थिति क्या है यहां कार्यक्रम में उपस्थित मजदूर प्रस्तुत करेंगे। खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को राशन की सुविधा दी गई है किन्तु  खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत जुड़े लोगो की स्थिति क्या है वह इससे जुड़े लोग इसमें आ रही घटतौली,यूनिट कटने की समस्या, राशन कार्ड न बनने व सर्वर डाउन होने जैसी तमाम समस्याओं को आपके सामने रखेंगे।पेंशन से जुड़ी समस्याएं जैसे पेंशन के लिए केवाईसी की समस्या, पेंशन आवेदन के बाद भी न बन पाने आदि समस्याओं से अवगत होंगे। बैठक में काम न मिलने पर महुली गांव की अमरावती, आवेदन के बाद भी काम न मिलने पर घुड़दौड़ ग्राम के राकेश, गोबरा ग्राम  के रामजीत, कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं के न होने पर सोनी देवी  सोहनी,धर्मा,रविता,बाबूलाल व खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत राशन की समस्या पर घटतौली पर पूनम उदयचंद्रपुर, आशा देवराई से अपने पंचायत में आ रही समस्याओं को रखा। दिव्यांग बाबूलाल निवासी भैंसा ग्राम ने बताया कि दोनों पति पत्नी दिव्यांग है न पेंशन मिल रहा न राशन कॉर्ड बना है। आन लाइन प्रार्थनापत्र  देने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ।  खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने शिकायतकर्ताओं को वि·ाास  दिलाते हुए कहा कि जो भी शिकायते आयी हैं ,जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मनरेगा विभाग से एपीओ संजय आजाद ने कहा काम के आवेदन के बाद काम मिलना चाहिए पर काम की भी तलाश गाँव में करना होगा, तभी काम मिल सकेगा। काम के बाद भी मजदूरी का भुगतान न मिलने की शिकायत के संदर्भ में कहा कि जांच करवाकर उचित कार्यवाही किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लोक समिति संयोजक अनिल कुमार ने किया। बैठक में नारायण जूनियर इन्जीनियर, लोक चेतना समिति की ज्योति, दीपमाला, सरिता, शीला देवी, ग्राम पंचायत देवराई, बरईछ, रामगढ़, सोहनी, उदयचंद्रपुर, गोबरा, बराई , गुलरा , महुली, घुड़दौड़, जमुआ, भैंसा, उमरवार बंमबावन, नाऊपुर से राशन, पेंशन और मनरेगा से प्रभावित लगभग सैकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये हुए सभी प्रतिभागियों का शीला ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ