प्रयागराज: साइबर जागरूकता के लिए कमिश्नर ने शुरू की ई-पाठशाला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। चोरी और लूट से ज्यादा साइबर ठगी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले 11 महीनों में 940 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। सैकड़ों की जांच लंबित है। प्रयागराजवासियों के करोड़ों रुपये साइबर ठग अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुके हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयागराज के पहले पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) ने ऑनलाइन ई-पाठशाला शुरू किया है। साइबर अपराध से बचने के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की पहल पर प्रयागराज कमिश्नरेट की मीडिया सेल साइबर जागरूकता के लिए लोगों को जोड़ रही है। व्हाट्स एप पर विभिन्न ग्रुप बनाकर उन्हें पुलिस की ई-पाठशाला के तहत जानकारी शेयर की जा रही है। ट्वीट करके जागरूक किया जा रहा है। सबसे पहले इस पाठशाला में यही बताया गया है कि अगर कोई जाने अंजाने साइबर ठगी का शिकार होता है तो 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इससे न केवल कार्रवाई करना आसान हो जाता है बल्कि रुपये वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती। इसके अलावा साइबर ठगी के नए तरीकों से बचने का उपाय बताया जा रहा है।

इन बातों का रखें ख्याल

  • बैंक संबंधित कोई भी जानकारी किसी को न बताएं।
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें।
  • कोई भी ओटीपी किसी को न बताएं, मैसेज डिलिट कर दें।
  • कस्टमर केयर का नंबर ऑनलाइन सर्चिंग में सतर्क रहें।
  • कस्टमर केयर का कोई नंबर मोबाइल नंबर नहीं होगा।
  • किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचे।
  • बिजली का बिल का फर्जी मैसेज भेजकर हो रही ठगी।
  • ओएलएक्स पर सामान खरीदने या बेचने में रहें सावधान।
  • सेना के नाम से सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा कर रहे शातिर।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ