जौनपुर: कलाविद रविकांत जायसवाल द्वारा बनाए लोगों डिजाइन को सर्वश्रेष्ठ लोगो घोषित कर चुना गया। | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व प्रसिद्ध चार धामों में सुविख्यात श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (उत्तराखंड सरकार का निगमित निकाय) हेतु विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत के कोने कोने से विभिन्न प्रतियोगियों द्वारा प्राप्त लोगो के आधार पर जौनपुर निवासी प्रसिद्ध कलाविद रविकांत जायसवाल द्वारा निर्मित किए गए लोगो डिजाइन को सर्वश्रेष्ठ लोगो घोषित किया गया। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की तरफ से कलाविद रविकांत का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रतिभा की भी सराहना की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए भी दी गयी । आफिसियल लोगो के चयन के उपरांत श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आगामी यात्रा काल में कलाविद रविकांत जायसवाल को सपरिवार श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में विशेष दर्शन पूजन हेतु सादर आमंत्रित किया गया है। कलाविद रविकांत जायसवाल ने बताया कि मंदिर समिति की तरफ से स्वस्थ्य, सुखी, समृद्धि, यशस्वी एवं दीर्ध जीवन की हार्दिक मंगल कामना के साथ आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम के लिए सर्वश्रेष्ठ चयनित आफिसियल लोगो की डिजाइन करने एवं जनपद का नाम वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए जौनपुर नगर के सम्मानित जनपद वासियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने कलाविद रविकांत जायसवाल को इस अप्रतिम उपलब्धि हेतु बधाइयां व शुभकामनाए दी।
Ad |