नए साल पर नहीं हो पाएगा महाकालेश्वर का दर्शन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • 10 दिन तक बंद रहेंगे कपाट

नए साल की बेहतर शुरुआत के लिए अक्सर लोग भगवान के दर्शन करने के लिए प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लेते हैं। इसके चलते कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो जाती है। ऐसे में मंदिर प्रशासन को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसी के चलते मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के दौरान मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर की प्रबंधन समिति ने शनिवार से अगले 13 दिनों तक गर्भगृह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। मंदिर समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि गर्भगृह में प्रवेश 5 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगा। यह फैसला क्रिसमस और नए साल पर पड़ने वाली छुट्टियों के तहत भारी संख्या में भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए लिया गया है।

24 दिसंबर से बंद हुआ प्रवेश

मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा, साल के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते महाकाल लोक और महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हए 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह प्रवेश तो बंद कर दिया गया है, लेकिन दर्शन के लिए दूसरे इंतेजाम किए गए हैं।

फोन पर लगा है बैन

कुछ दिनों पहले ही मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के नजरिए से महाकालेश्वर मंदिर में फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया दिया था। प्रतिबंध के बाद जिस भी भक्त के पास परिसर में फोन पाया जाएगा उससे 200 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले जाएंगे। मंदिर की सुंदरता और भव्यता को देखते हुए श्रद्धालु अक्सर अपने फोन से फोटो या वीडियों बनाते हुए दिखते थे। इसके अलावा कई लोग मंदिर में विवादित रील्स भी बना रहे थे, जिसके चलते मंदिर समिति ने यह फैसला किया था। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ