प्रयागराज: टीकरमाफी आश्रम के शिविर का हुआ भूमि पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। माघ मेले में मंगलवार की दोपहर श्रीमद् परमहंस टीकरमाफी आश्रम के शिविर का भूमि पूजन किया गया। इसी के साथ शिविर लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई। स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि एक माह तक माघ मेले के शिविर में साधना, आराधना, यज्ञ व भंडारा चलता रहेगा।
![]() |
| Ad |
| Ad |
![]() |
| Ad |

