नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवदा गांव के पास हाईवे पर डीसीएम वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे घटित हुई है। वाराणसी जनपद के ग्राम आदमपुर लमाही थाना चोलापुर निवासी पन्नालाल चौहान का पुत्र सोनू उर्फ संदीप कुमार चौहान उम्र लगभग 25 वर्ष जो इस समय जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कादीपुर में रहते हैं। सोनू चौथ के एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने बाइक से गया हुआ था। देर रात जब वह वापस लौट रहा था तो एक डीसीएम से टकराकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा हुआ था। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची लाइन बाजार थाने की कोबरा पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाया और उसे लेकर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ