पुरानी पेंशन बहाल करो! | #NayaSaveraNetwork

रामकेश एम.यादव (कवि, साहित्यकार), मुंबई।

नया सवेरा नेटवर्क

पुरानी पेंशन बहाल करो!

हर मुफलिस का देखो कलम सिपाही हूँ,

मैं भी नंगी-पगडंडी का राही हूँ।

जीवन जीने का मेरा अपना वसूल है,

जो बातें सही नहीं लगती, फिजूल हैं।


लोकतंत्र के पिलर तोड़े जाते हैं,

औरों के सिर ठिकरे फोड़े जाते हैं। 

महज तालियों से बात नहीं बनती, 

सिर्फ कफन से लाश नहीं जलती।


सत्ता में बैठे! पुरानी पेंशन  बहाल करो,

जवानी निचोड़नेवालों से न सवाल करो।

ज्वालामुखी के द्वार पे इन्हें  मत  बैठाओ,

वृद्धावस्था का  बासंती  फूल  खिलाओ।


तुम  अपनी  सारी  सुविधाएँ  लेते हो,

क्यों उनके बुढ़ापे की लाठी छीनते हो?

ये उनका शौक नहीं बल्कि मजबूरी है,

सांस चलने के लिए ये बेहद जरूरी है।


मैं हर परेशान के आँसुओं का आग हूँ,

आँधी-अंधड़ में जलनेवाला चराग हूँ।

अंधकार हमेशा से  हारा है उजाले से,

मैं अपने  आप  में  देखो! इंकलाब हूं।

रामकेश एम.यादव (कवि, साहित्यकार), मुंबई।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ