जौनपुर: हरिलाल हत्याकांड:साथी ही निकला हरिलाल का हत्यारा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद नहीं कर सकी पुलिस
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद उत्तरी बस्ती निवासी हरीलाल की दो दिसंबर को मियांपुर बकुची गांव समीप गन्हौरा नहर पुलिया पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक के साथी हाशिम ने ही हरीलाल की हत्या कर अपने पैर में गोली मार लिया था। फिलहाल कोतवाली पुलिस हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद नही कर सकी है। घटना के खुलासे से नगर व गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कि अगर हाशिम ही हत्यारा था तो पुलिस ने खुलासे में इतनी देर क्यों किया और असलहा बरामद करने में देरी क्यूँ हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिसंबर की शाम न्यायालय से घर लौट रहे बाइक से अपने साथी हाशिम के साथ हरीलाल को मियांपुर बकुची स्थिति गन्हौरा नहर के पुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने हरिलाल को मृत घोषित कर दिया। घायल हाशिम को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हाशिम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आठ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सबरहद गांव के पूर्व प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया था। सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मोहम्मद हाशिम को गिरफ्तार कर संबंधित धारा 211, 194, 302, 201, 120बी, 3(2) वी एससी एसटी के तहत पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |