सारण में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- गोल्डेनगंज स्टेशन के गोल्डेनगंज के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी। दिघवारा स्टेशन राजकीय रेल पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि रक्सौल से आंनद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 13121 सद्भावना एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों में एक पुरूष, महिला और एक बच्चा शामिल है।मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।