प्रयागराज: रेलवे इंप्लाइज संघ के मंडल कार्यालय का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नार्थ रेलवे इंप्लाइज संघ के मंडल कार्यालय, इंजीनियरिंग शाखा और लोको शाखा कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को यूनियन नेताओं की मौजूदगी में हुआ। सिविल लाइंस साइड रेलवे स्टेशन में बने कार्यालय का उद्घाटन महामंत्री एनसीआरएस आरपी सिंह ने किया।
आरपी सिंह ने कहा कि नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ रेलकर्मियों की हर समस्या, हक की लड़ाई लड़ने में आगे होता है। संघ के नेता रेलकर्मी के दुख-सुख में खड़े रहते हैं। इस मौके पर संघ के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।