जो आरक्षण की जिस श्रेणी का हों उसी का लाभ लें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर जिस तरह राजनीति हो रही है यह राष्ट्रहित के लिए शायद दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय संविधान की आरक्षण व्यवस्था को यदि जिन्दा रखना है तो सरकार को चाहिए कि ऐसा कानून बनाएं कि जो आरक्षण की जिस श्रेणी में आता है उसी श्रेणी का लाभ लें। वर्तमान समय की आरक्षण नीति निश्चित रूप से दोषपूर्ण है जहां अनुसूचित श्रेणी के लोग किसी भी श्रेणी का लाभ प्राप्त कर सकता है जबकि पिछड़ा व सामान्य के लिए वर्जित है। ठीक इसी प्रकार पिछड़ा श्रेणी के लोग सामान्य श्रेणी का लाभ लें सकतें हैं।सम्पूर्ण समानता तब होगी जब या तो आरक्षण समाप्त हो या फिर जो आरक्षण की जिस श्रेणी में आता है उसी श्रेणी का लाभ प्राप्त करें अन्य श्रेणी में लाभ प्राप्त करने पर प्रतिबंध लगें।