बेमिसाल है कृष्ण सुदामा की मित्रता:पं.श्रीकृष्ण महाराज | #NayaSaveraNetwork

बेमिसाल है कृष्ण सुदामा की मित्रता:पं.श्रीकृष्ण महाराज | #NayaSaveraNetwork

श्रीमद्भागवत कथा सुनाते पं.श्रीकृष्ण महाराज।



नया सवेरा नेटवर्क

सुदामा चरित्र सुन भाव विभोर हुये श्रोता 

डोभी,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरासी गांव में डोभी के ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह केडी के आवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन वृंदावनधाम से आये श्रीमद्भागवत के मर्मज्ञ पं. श्रीकृष्ण महाराज ने कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर किया। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति मे कृष्ण सुदामा की मित्रता बेमिसाल है। एक तरफ दीन हीन याचक ब्रााम्हण सुदामा और दूसरी तरफ तीनोलोक के स्वामी द्वारिकाधीश श्री कृष्ण है। ऐसे मे श्री कृष्ण मानवता की पराकाष्ठा को आत्मसात करते हुये जिस तरह सुदामा को अपनाते और महत्व देते है वह लोक जीवन मे अनुकरणीय है। उन्होने यह भी कहा कि उस मित्रता के वृतांत को सुनकर लोग द्रवित अवश्य होते है किन्तु उसे अपना पाना कठिन है। इसके मूल मे कारण यह है कि श्री कृष्ण जैसा त्रिलोक का स्वामी अब तक दूसरा नही हुआ। दूसरी ओर सुदामा जैसै याचक पृथ्वी पर बहुताय है। कथा के प्रसंग को आगे बढ़ाते हुये श्री शुक्ल ने कहा कि प्रेम और श्रद्धा भी द्वारिकाधीश की अपूर्व रही है। बाल्यकाल मे भी जब गुरु  आश्रम के बीच शिक्षा के उपरान्त ईधन के लिये लकड़ी तोड़ने, उसका बोझ पहंुचाने पानी भरने का प्रश्न आता तो भी कृष्ण सुदामा से आगे बढ़कर श्रम के कार्य को अपने कर लेते थे और सुदामा को करने नही देते थे। इसके पीछे कारण था की सुदामा शरीर से कमजोर थे। दूसरे रोचक प्रसंग मे उन्होने बताया कि करु णानिधि एकाएक अपने दरबार मे सुदामा की दीन दशा को देखकर जिसप्रकार बेहाल होकर रोये है। उसे देखकर रु क्मिणी आश्चर्यचकित रह जाती है। वह यह नही समझ पाती की दया के सागर भगवान श्री कृष्ण यह क्या कर रहे है। अपने आसन पर सुदामा को बैठाकर करु णानिधि सुदामा के पांव मे चुभे कांटों को निकालते है तो उस समय दर्द से चीखते सुदामा कहते है कि मित्र ! यहां भी मेरे पैर मे काटें चुभो रहे हो क्या। श्री कृष्ण हँसते है और कहते है काटें चुभो नही निकाल रहा रहा हूँ। अपने मनोविनोद के लिये चर्चित श्री कृष्ण वहाँ भी विनोद करने से नही चूकते है और सुदामा से पूछते है की भाभी ने मेरे लिये कुछ नही भेजा है। दरअसल मे सुदामा अपनी पत्नी द्वारा फटे हुये कपड़े की पोटली मे बधे सवां के चावल को लज्जा वश दबाये रखते हैं। इसपर कृष्ण को मौका मिल जाता है और वह कह उठते है...आगे चना गुरु मात दियो त  लयों तुम चाभी हमै नही दीन्हौ। पाछिलि बानी अजौ न तजौ तुम, तैइसै भाभी के तंदुल कीन्है। कथा के समापन पर मंगलआरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के एमएलसी व पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर , केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी , बजरंगनगर मंडल अध्यक्ष संजय सिंह , डॉ.नृपेद्र सिंह , रामप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, सतीश सिंह, शिवबालक यादव, वरिष्ठ पत्रकार वारीन्द्र पाण्डेय, प्रवीण कुमार सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण भागवत की ज्ञानगंगा में गोता लगाए। कथा के आयोजक डोभी ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह केडी नें सभी आगंतजनों को सम्मानित किया।

*LIC HOME LOAN | LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email.: vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note: All types of Loan Available  | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ