जौनपुर: मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म:अजीत यादव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अजीत यादव का मानवता की सेवा करने का सिलसिला लगातार जारी है। रात के अंधेरे में वे रोजाना शहर में गश्त को निकलते हैं और ठंढ से ठिठुर रहे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए कंबल व शाल मुहैया कराने में जुटे हैं। गुरूवार व शुक्रवार की रात उन्होंने नगर के सदभावना पुल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, अटाला मस्जिद सहित कई प्रमुख स्थानों पर मौजूद गरीब बेसहारा लोगों को कंबल मुहैया कराया। इस बारे में अजीत यादव का कहना है कि वे प्रत्येक वर्ष खासतौर पर सर्दी के मौसम में गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने निकलते हैं ताकि क ोई व्यक्ति ठंढ के चलते अपनी जान न गंवा सके। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है और वे इस कार्य में हमेशा जुड़े रहेगें।