सपाइयों ने मैनपुरी में जीत पर बांटी मिठाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सपा कार्यकर्ता गुरुवार को उत्साहित दिखे। मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव की जीत पर सपाइयों ने शहर के जगह-जगह जश्न मनाया। नजीते आने के बाद अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर जुटे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं और ढोल-नगाड़े बजाए। शाम को कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की। सपा नेता विष्णु शर्मा ने कहा कि मैनपुरी की शानदार जीत पार्टी की नीतियों पर जनता का विश्वास है। मैनपुरी की जनता ने अपने जनादेश से स्व. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि भी दी है।
उन्होंने कहा कि इस जीत से स्पष्ट है कि नफरत की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। इस दौरान पूर्व पार्षद दल नेता विजय जयसवाल, संतोष यादव बबलू एडवोकेट, दिलीप कश्यप, शमीम अंसारी, अजय चौधरी, दीपचंद गुप्ता, गोपाल पांडेय, जियालाल राजभर, संजय पहलवान, राजकुमार यादव, सत्यनारायण यादव, ब्रजेश श्रीवास्तव, अब्दुल कलाम, हीरी गुप्ता, शहाबुद्दीन अंसारी, विवेक कहार, शिवप्रकाश सिंह आदि थे।