नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस से जान माल के सुरक्षा की लगाई गुहार
केराकत जौनपुर। शराब पीकर आये दिन अश्लील हरकत करने वाले एक नशेड़ी से परेशान होकर एक दम्पति कोतवाली थाना पहुंच गया और नशेड़ी के खिलाफ शिकायत की। पीडि़त ने आरोपी से जान माल का खतरा बताकर पुलिस से परिवार के सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के अमित कहार और उसकी पत्नी प्रीति की शिकायत है कि उसके गांव का एक युवक रोज शराब पीकर अश्लील गालियां बकता है और महिलाओं को देखकर अपना गुप्तांग दिखाता है। अमित कहार के अनुसार एक दिन शराबी उसके घर में घुस गया। हल्ला गुल्ला करने पर वह निकल कर भाग गया। पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर कुछ लोगों ने उससे सुलहनामा पर हस्ताक्षर करा लिया। दम्पति का आरोप है कि आरोपी अब और उग्र हो गया है। वह उसे जहां देखता है वहां गालियां देने लगता है। इसके अलावा अक्सर उसके घर के सामने भी खड़े होकर गालियां देता है। कोतवाली थाना पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार अमित कहार ने आरोपी युवक से जान माल का खतरा बताया है और पुलिस से परिवार के सुरक्षा की मांग की है। पीडि़त का कहना है कि आरोपी युवक के पास असलहा है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ