BREAKING

पत्ता गोभी खाने से ये बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

पत्ता गोभी का इस्तेमाल कई तरह की डिशेज बनाने में किया जाता है. नूडल्स और मेक्रोनी जैसी चीजों में पत्ता गोभी खासतौर से डाली जाती है। पत्ता गोभी हर डिश का स्वाद बढ़ा देती है। ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लमेटरी गुण मौजूद होते हैं। पत्ता गोभी कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होती है। इसे खाने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं पत्तागोभी खाने से सेहत को क्या फायदे होते हैं।

पत्ता गोभी के फायदे

पत्ता गोभी खाने से कई फायदे होते हैं। वैसे तो बाजार में हरी पत्ता गोभी आसानी से देखने को मिल जाएगी, लेकिन इसके अलावा लाल और बैंगनी रंग में भी पत्ता गोभी मिलती हैं ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद  हैं। डायबिटीज में फायदेमंद

पत्ता गोभी डायबिटीज में फायदेमंद है। इसमें मौजूद गुण इंसुलिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं और ब्लड में शुगर का लेवल कंट्रोल करते हैं। पत्ता गोभी खाकर डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।

पाचन को बेहतर बनाए

पत्ता गोभी पाचन के लिए फायदेमंद है। पत्ता गोभी में फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो पाचन को बेहतर बनाने का काम करता है। पत्ता गोभी में मौजूद पॉलीफेनोल और एंथोसायनिन भी पाचन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं।

हार्ट के लिए फायदेमंद

ये हार्ट के लिए लिए भी फायदेमंद है। पत्ता गोभी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। पत्ता गोभी के सेवन से कार्डियक स्ट्रेस भी कम हो जाता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें