प्रयागराज: पुण्यतिथि पर याद किए गए एनएम सुंदरम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन की ओर से ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एनएम सुंदरम को छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इलाहाबाद डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के कार्यालय में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए इलाहाबाद डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री अविनाश कुमार मिश्र ने कहा कि बीमा क्षेत्र में पेंशन है तो इसका पूरा श्रेय एनएम सुंदरम को जाता है। आगे उन्होने कहा कि बैंक और बीमा का संयुक्त मोर्चा कायम करके पेंशन की जबरदस्त लड़ाई लड़ी और पेंशन हासिल किया। इस अवसर पर इलाहाबाद डिविजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अजय सचदेवा, पारिजात चौधरी, रजनीश दुबे, राजेश झा, सुनीता सिंह, निशा मिश्रा, सोमनाथ शुक्ला, अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, राजेश मौर्या सहित कई अन्य मौजूद रहे।