प्रयागराज: महिलाओं को एनीमिया के बारे में किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एवं गाइनेकोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत एनीमिया मुक्त भारत का अभियान चल रहा है। इसमें तहत निकाली गई नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा गुरुवार को शहर में पहुंची।

अभियान के तहत कमला नेहरू अस्पताल में शिविर का आयोजन कर महिलाओं की नि:शुल्क एनीमिया की जांच कर बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। जांच शिविर के बाद होटल कान्हा श्याम में एनीमिया मुक्त भारत विषय पर गोष्ठी और सिविल लाइंस में बैठक भी हुई।

बैठक में संयोजक डॉ. रंजना खन्ना ने बताया कि मातृत्व मृत्यु दर में बहुत कमी आई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से 2016 के बीच प्रत्येक एक लाख पर 130 थी। जबकि वर्ष 2016 से 2018 के बीच 113 पर आ गई और वर्तमान में एक लाख महिलाओं में 97 की मृत्यु दर आ गई है। यह संख्या शून्य तक ले जाने का लक्ष्य है। बैठक में डॉ. शुभा पांडेय, डॉ. रितु सिन्हा, उमा जायसवाल सहित कई मौजूद थे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ