नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव में गुरूवार मेला देखने आए व्यक्ति की मेला परिसर से बाइक चोरी हो गई। मामले में पीडि़त ने पुलिस को लिखित रूप से सूचना दे दी है। बताया जाता है कि सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के कराई गांव निवासी दलसिंगार अपने लड़के अरविन्द के साथ गुरूवार को बाइक द्वारा क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव स्थित ससुराल आया था। शाम को पीडि़त का लड़का और उसका चचेरा मामा दोनों बाइक लेकर मेला परिसर में मेला देखने चले गए। बताया जाता है कि वहाँ बाइक खड़ी करके मेला देखने लगे। वापसी में जब उक्त स्थान पर बाइक नदारद मिली तो दोनों अवाक रह गए। काफी खोजबीन के बाद पीडि़त द्वारा मामले में स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दे दी। मामले में पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज चोब सिंह ने कार्रवाई कराने की बात कही गई। बहरहाल चौकी क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाएं लोगों में पुलिस व्यवस्था के प्रति चर्चा का एक विषय बना हुआ है।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ