कांग्रेस नेता पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पन्ना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक और उकसावे वाला बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ आज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मामला दर्ज कर लिया गया। दमोह निवासी श्री पटेरिया के खिलाफ जिले के पवई थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर धारा 451, 504 और 506 समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फरियादी संजय कुमार खरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि श्री पटेरिया ने कल पन्ना जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर वैमनस्यता बढ़ाने की कोशिश की, जिससे लोकशांति भंग होने की आशंका है। श्री पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के खिलाफ उकसावे वाले शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके पहले सुबह गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे।